Header Advertisement     

नगांव ग्रेटर लायंस क्लब ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने आज खूटीकटिया स्थित ग्रेटर लायंस सेवा केंद्र में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।उक्त शिविर में गुवाहाटी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा प्रदान किया गया इसके अलावा उक्त शिविर में
मधुमेह और रक्तचाप से पीड़ित रोगियों का जांच भी किया गया। इस आशय की जानकारी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने दी।

नगांव शहर व इसके समीपवर्ती अंचलों से आये कुल 120 मरीजों का इलाज किया गया। इनमे से 78 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। इन मरीजों को गौहाटी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल ले जा कर इनका निःशुल्क ऑपरेशन कराये जाने की घोषणा क्लब द्वारा की गई ।क्लब अध्यक्ष सुनील गोयनका, सचिव रमेश कुमार अग्रवाला और आज के कार्यक्रम में उपस्थित जिला गवर्नर ललित कोठारी ने जानकारी दी कि इन्हे आगामी सप्ताह में 2 बैच में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु गौहाटी ले जाया जायेगा।

आज के कार्यक्रम को सफल आयोजन में बिजय कुमार मंगलुनिया, रेणु बरुवा, सायरा बेगम, डॉ कंचन बाला, नीरजा खाटूवाला, मंजू कोठारी, कुसुम सेठिया , गीता सैकिया भराली ,दिलीप अग्रवाल , बिजय कुमार मंगलुनिया, आनंद छाजेड़ ,बी एल अग्रवाल, दीपा अग्रवाल ,सुनील सरावगी ,राजकमल मोर, सांवरमल खेतावत और अनिल शर्मा आदि लायंस सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय जनता और मरीजों ने ने लायंस क्लब ऑफ़ नगांव ग्रेटर का आभार व्यक्त किया और इसे बहुत उपयोगी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *