लायंस गुवाहाटी उमंग द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न, सास-बहू ने साथ मिलकर दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 22 नवंबर। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से शनिवार को आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल्स के ब्लड बैंक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में क्लब की सदस्याओं और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक संदेश देने के लिए सास-बहू ने एक साथ रक्तदान किया। क्लब की कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल और उनकी बहू आयुषी अग्रवाल ने रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
शिविर की संयोजिका संतोष मिंडा ने जानकारी दी कि महिलाओं द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के चेयरमैन एवं लायंस के पूर्व जिलापाल डी.पी. बजाज ने उपस्थित होकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष बिमला कोचर, कोषाध्यक्ष रेनु अग्रवाल, संयोजिका संतोष मिंडा, ज्योति खेमका, संगीता बड़जात्या, सुनीता अग्रवाल, सविता गोयल सहित सभी सदस्याओं तथा ब्लड बैंक के डॉक्टरों और सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

