श्री मारवाड़ी हिन्दी पुस्तकालय ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न, नए प्रकल्पों की हुई घोषणा
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 23 नवंबर। श्री मारवाड़ी हिन्दी पुस्तकालय ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा रविवार को प्रातः 11 बजे पुस्तकालय परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। सभापति आनंद पोद्दार ने सभी ट्रस्टी गण का स्वागत करते हुए कहा कि सौ वर्ष पूरे कर चुकी इस प्रतिष्ठित पुस्तकालय की विकास यात्रा ट्रस्टियों और समाज के निरंतर सहयोग से ही आगे बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकारिणी द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रत्येक माह आयोजित किए जा रहे एक–दो विशेष कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अध्यक्ष विनोद रिंगानिया, सचिव सिद्धार्थ नवलगड़िया और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि बच्चों के बौद्धिक विकास और उन्हें पुस्तकालय से जोड़ने हेतु “उड़ान” नामक बाल पुस्तकालय की शुरुआत पिछले माह की गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों में पठन-पाठन की आदत को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही “मारवाड़ी संगीत कला मंदिर” नामक संगीत विद्यालय की शुरुआत की जाएगी, जो ट्रस्ट की एक नई इकाई के रूप में पुराने मारवाड़ी औषधालय भवन के दूसरे तल्ले से संचालित होगा। इस प्रकल्प के बारे में अनिल जैन और राजकुमार तिवाड़ी ने विस्तार से जानकारी दी।
प्रबंध न्यासी नारायण खाकोलिया ने पिछली साधारण सभा का प्रतिवेदन सभा के समक्ष रखा, जिसे कुछ संशोधनों के साथ पारित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने ट्रस्ट की वार्षिक विवरणी (2024–25) प्रस्तुत की, जिसका सभा ने अनुमोदन किया। आय-व्यय का अंकेक्षित हिसाब भी सभा द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। सभा ने लेखापरीक्षक अभिषेक अग्रवाल की निस्वार्थ सेवा तथा ट्रस्ट के हिसाब-किताब को सुव्यवस्थित रूप से संधारित करने के लिए ब्रजेश शर्मा का जोरदार तालियों से अभिनंदन किया।
इस वर्ष ट्रस्ट से जुड़े नए ट्रस्टी विनोद अग्रवाल (जसरासरिया) और संजय कुमार अग्रवाल का फुलाम गमछा और स्मरणिका भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। सभा को अनिल जैन, श्याम सुंदर हरलालका, कमल सिकरिया और संजय कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
सभा में सरोज जालान, मीनू पोद्दार, कांता अग्रवाल, संजय खेतावत, अनूप पोद्दार, मनोज जालान, दिलीप जालान, नवल मौर, रवि कुमार अजितसरिया, विश्वनाथ गोयनका, कमल कुमार जैन, देवेंद्र सराफ, दीनदयाल अग्रवाल, जगमोहन सोनी, मधुसूदन सिकरिया, अनिल थर्ड, विनोद रिंगानिया, किशोर कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में ट्रस्टी उपस्थित रहे।
अंत में राजकुमार तिवाड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा तथा सभा का संचालन अशोक कुमार सिवोटिया ने किया। इसके साथ ही सभा की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की गई।

