नगांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान को तेज करते हुए नगांव जिला आबकारी विभाग ने शुक्रवार सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। आबकारी निरीक्षक चंद्र कुमार बरूवा और उपनिरीक्षक राज किशोर उरांग के नेतृत्व में यह अभियान नगांव सदर सर्किल के बेबेजिया, शेनचोवा, काछमारी, बरभेटी सहित कई इलाकों में संचालित किया गया।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने करीब 1700 लीटर कच्ची/सड़ी हुई शराब, शराब बनाने की 10 मशीनें तथा बड़ी मात्रा में तैयार अवैध देशी शराब बरामद की। सभी जब्त सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। विभाग ने बताया कि उनके खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग की टीम ने कहा कि जनहित और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

