Assam: असम के नगांव में चला बेदखली अभियान, करीब 1500 परिवार हुए प्रभावित; आरक्षित वन की भूमि पर था अतिक्रमण
नगांव से जयप्रकाश सिंह थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I असम के नगांव जिले में शनिवार को एक बड़ा बेदखली अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लगभग 795 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि को खाली कराना है, जहां करीब 1,500 परिवार वर्षों से रह रहे थे। सुबह से ही लुटीमारी इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था…

