alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर एवं लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी एलिट द्वारा ‘आगाज़ 2.0’ सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर एवं लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी एलिट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 दिसंबर 2025, रविवार, को बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक संध्या “आगाज़ 2.0” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय माछखोवा स्थित आईटीए कल्चरल कॉम्प्लेक्स में शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष की थीम “मंच वही, उड़ान नई” रखी गई है।

कार्यक्रम मे विशेष प्रस्तुति देंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित स्टैंड–अप कॉमेडियन रजत चौहान, जो अपनी स्वच्छ, चतुर एवं सटीक हास्य शैली तथा सहज, जुड़ाव भरी स्टोरीटेलिंग के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा सुप्रसिद्ध कवयित्री रुचिका लोहिया, जिनकी कविता और शायरी भावनाओं को गहराई से स्पर्श करती है, अपनी सशक्त और हृदयस्पर्शी प्रस्तुति देंगी।

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस जिला 322G के जिलापाल लायन पंकज पोद्दार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इसी क्रम में, कामरूप मेट्रोपॉलिटन के जिला आयुक्त सुमित सत्तावन विशिष्ट अतिथि होंगे तथा लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मोयी भट्टाचार्जी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी एलिट के अध्यक्ष लियो सुभाष शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम से प्राप्त राशि का उपयोग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद ऑपरेशन तथा जरूरतमंदों की सहायता सहित विभिन्न सामाजिक एवं सेवा कार्यों में किया जाएगा।

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर एवं लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी एलिट ने शहरवासियों से इस सांस्कृतिक संध्या में व्यापक सहभागिता का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *