रानी सती मंदिर अठगांव का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I महानगर के आठगांव स्थित श्री राणी सती मंदिर का 23वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः पूजा धोक के बाद प्रिय झुनझुनवाला द्वारा संगीतमय मंगल पाठ किया गया I इस मौके पर महा भंडारे का भी आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर मंदिर के फूलों से श्रृंगार किया गया तथा सती दादी के विग्रह को छप्पन भोग अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि मंदिर की स्थापना 2002 में दादी भक्त स्वर्गीय मोतीलाल जालान एवं रमा देवी जालान ने किया था। इस आशय की जानकारी मंदिर के व्यवस्थापक पंकज जालान और नीरज जालान ने दी।

