Header Advertisement     

गुवाहाटी के SOHUM Emporia में भीषण रात्रि आग: SBI की कई शाखाएँ जलकर राख, करोड़ों का नुकसान आशंका

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: मंगलवार देर रात गुवाहाटी स्थित SOHUM Emporia में लगी भीषण आग ने पूरे बहुमंजिला व्यावसायिक भवन को अपनी चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि आग लगभग आधी रात को लगी, जो देखते ही देखते छहों मंजिलों में फैल गई और कुछ ही मिनटों में हालात गंभीर हो गए।

शहर के एबीसी क्षेत्र में स्थित SOHUM Emporia में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कई शाखाएँ हैं, जो आग से पूरी तरह प्रभावित हुईं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, आग में करोड़ों रुपये की नकदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति नष्ट हो गई है। आग लगते ही भवन के अंदर मौजूद किसी भी सामग्री को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया, जिससे फायर ब्रिगेड को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

आग बुझाने के लिए एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर्स को मौके पर तैनात किया गया, और दमकलकर्मी लगभग छह घंटे तक आग से जुझे ।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *