लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा विशाल खाद्य वितरण कार्यक्रम आयोजित
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज स्थानीय आर्य नगर स्थित बी. बरूआ कैंसर अस्पताल में सफलतापूर्वक एक खाद्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उदारतापूर्वक प्रायोजन लायन प्रेम अग्रवाल द्वारा किया गया, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
कार्यक्रम की संयोजिका लायन रोमील गग्गड एवं सह संयोजिका लायन बबीता चौधरी और शालिनी हरलालका के संयोजन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित लायंस सदस्यों में अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा, सचिव लायन रमेश जैन, लायन प्रमोद हरलालका, लायन रवि हरलालका, लायन नीरू काबरा, शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित परिवार के सदस्यों में निधि अग्रवाल, पायल अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल एवं रंधन अग्रवाल शामिल थीं।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुल 280 लाभार्थियों—रोगियों एवं उनके परिजनों—को भोजन वितरित किया गया, जिससे उन्हें सहयोग एवं संबल मिला।
यह पहल लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की सामुदायिक सेवा एवं मानवीय कार्यों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">