Header Advertisement     

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को ‘यहूदियों पर क्रूर हमला’ बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

थर्ड आई न्यूज

सिडनी I इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को ‘यहूदियों पर क्रूर हमला’ करार दिया और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से यहूदी-विरोधी भावना के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आग्रह किया है।

हर्जोग ने कहा, नीच आतंकवादियों का हमला
यरुशलम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर्जोग ने कहा, ‘इस समय, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमारे भाइयों और बहनों पर नीच आतंकवादियों ने यहूदियों पर बहुत क्रूर हमला किया है।’ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से यहूदी-विरोधी भावना की उस बड़ी लहर के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया, जो ऑस्ट्रेलियाई समाज को परेशान कर रही है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया में अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह हमला विशेष रूप से यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था।

हनुक्का त्योहार की रात हुई घटना :
सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें शुरुआती जानकारी के अनुसार 10 लोगों की मौत हो गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने 50 से अधिक गोलियां चलाई थीं।

यह भीषण गोलीबारी आठ दिन के यहूदी त्योहार हनुक्का की पहली रात को हुई। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने शनिवार शाम 6.30 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) के ठीक बाद गोलीबारी शुरू की, जब सैकड़ों लोग इस त्योहार की शुरुआत के मौके पर समुद्र किनारे एक कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *