लायंस क्लब आफ गुवाहाटी गोल्ड ने बच्चों के साथ मनाया नववर्ष का जश्न
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I लायंस क्लब आफ गुवाहाटी गोल्ड ने “एक जिला एक गतिविधि – बच्चों के लिए नववर्ष उपहार वितरण” पहल के तहत, क्लब के अध्यक्ष लायन दीपक भजनका की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे केन्द्रीय सार्वजनिक विद्यालय, राजघर मार्ग, उलुबाड़ी में एक रंग‑बिरंगे समारोह का आयोजन किया। जनसंपर्क अधिकारी लायन जया…

