Market Update: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 54 अंक टूटा, निफ्टी 26100 के नीचे
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुझान और लगातार विदेशी निधियों की निकासी के चलते सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। विश्लेषकों का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने भी निवेशकों की भावना पर नकारात्मक प्रभाव डाला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 54.30 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 85,213.36 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान, बेंचमार्क 427.34 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 84,840.32 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 19.65 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 26,027.30 अंक पर बंद हुआ I
रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ :
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 90.80 पर आ गिरा और अंत में 90.74 (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर स्थिर हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल :
सेंसेक्स सूची में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, अदानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से पिछड़ने वाली कंपनियों में से थीं। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि लगातार विदेशी निधि की निकासी और कमजोर रुपये ने बाजारों को एक सीमित दायरे में रखा है, और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर स्पष्टता आने तक मुद्रा अस्थिरता जारी रहने की संभावना है।
यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त :
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 61.21
अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 61.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,868.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार को सेंसेक्स 449.53 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 85,267.66 पर बंद हुआ। निफ्टी 148.40 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 26,046.95 पर पहुंच गया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">