धिंग राजस्व चक्र में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
थर्ड आई न्यूज़
नगांव से जयप्रकाश सिंह
असम सरकार द्वारा सरकारी भूमि एवं आरक्षित क्षेत्रों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नगांव जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने धिंग राजस्व चक्र के अंतर्गत टुकटुकी, सालनाबाड़ी और आहोम गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ और पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इन तीनों गांवों में लगभग 63 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली सरकारी भूमि पर अवैध रूप से खोदे गए तालाबों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि रोउ-मारी बिल (जलाशय) के किनारे कुछ लोगों द्वारा वर्षों से अवैध रूप से बांध बनाकर बड़े-बड़े तालाब तैयार कर मछली पालन का व्यवसाय किया जा रहा था। आज के अभियान में फोकलेन मशीनों की सहायता से तालाबों के बांध तोड़े गए और भूमि को पुनः सरकारी नियंत्रण में लिया गया।
प्रशासन ने बताया कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगा। आगामी दिनों में रोउ-मारी बिल, मैराध्वज, बेचामारी, चालमराबाड़ी, अंकराबाड़ी एवं गेरेकणी बिल क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह निष्कासन अभियान 16, 17, 19 एवं 20 दिसंबर को कुल चार दिनों तक चलेगा, जिसमें लगभग 230 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आज के अभियान में जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा, अतिरिक्त जिला आयुक्त सुदीप नाथ एवं शौभिक भूइयाँ, धिंग राजस्व चक्र अधिकारी सौरभ कुमार दास सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

