Header Advertisement     

गुवाहाटी में श्री महावीर भक्त मंडल द्वारा 47वां वार्षिक महोत्सव 21 दिसंबर को, भव्य झांकी व अखंड ज्योत आकर्षण का केंद्र

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित श्री सुरजमल जुगलमल सांगानेरिया धर्मशाला में आगामी 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को श्री महावीर भक्त मंडल, गुवाहाटी द्वारा 47वें वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक कार्यक्रम सुबह 8:15 बजे से सायं 8:15 बजे तक चलेगा।

महोत्सव के अवसर पर श्री रामभक्त हनुमान की अलौकिक झांकी, भव्य श्रृंगार, चतुर्थ प्रहर व्यापी अखंड ज्योत, छप्पन भोग, भजन-कीर्तन तथा अमृत भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष केंद्र होगा।

श्री महावीर भक्त मंडल ने गुवाहाटी एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी श्रद्धालु भक्तों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से कीर्तन का आयोजन भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *