पीएम मोदी के दौरे को लेकर गुवाहाटी–नॉर्थ गुवाहाटी फेरी सेवा अस्थायी रूप से बंद
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे को देखते हुए गुवाहाटी और नॉर्थ गुवाहाटी के बीच चलने वाली फेरी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT) विभाग ने जानकारी दी है कि यह फेरी सेवा शनिवार, 20 दिसंबर से लेकर रविवार, 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय असम दौरे और ब्रह्मपुत्र नदी पर प्रस्तावित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के मद्देनजर लिया गया है। IWT विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस अवधि के दौरान गुवाहाटी और नॉर्थ गुवाहाटी को जोड़ने वाले तीनों प्रमुख घाटों की फेरी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को इस निलंबन का मुख्य कारण बताया गया है।
विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश अभी औपचारिक रूप से जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन IWT विभाग की टीमें तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। अधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 दिसंबर को असम में रहेंगे। हमारे क्षेत्र में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होना है, इसलिए विभाग पूरी तरह से व्यवस्थाओं में लगा रहेगा। इसी कारण 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक फेरी सेवाएं बंद रहेंगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा संचालित अन्य सेवाएं, जिनमें चराइदेव से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं, कार्यक्रम के दौरान सहयोग करेंगी। विभाग के कर्मचारी इस आयोजन में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।

