पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा मॉक ड्रिल ने गुवाहाटी की रफ्तार थामी, घंटों जाम में फंसे लोग
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे से पहले शुक्रवार सुबह गुवाहाटी में आयोजित सुरक्षा मॉक ड्रिल के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फैंसी बाजार के लाचित घाट के पास हुई इस मॉक ड्रिल से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया।
यह मॉक ड्रिल अंतर्देशीय जल परिवहन (IWT) परिसर में आयोजित की गई थी, जो 20 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय असम दौरे की तैयारियों का हिस्सा है। बिना पूर्व सूचना के कराई गई इस कवायद के कारण मलिगांव फ्लाईओवर के कामाख्या गेट पर समाप्त होने वाले हिस्से से फैंसी बाजार की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया।
स्थानीय निवासियों और रोजाना कार्यालय जाने वाले लोगों ने बताया कि वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कई लोग काफी देर तक एक ही जगह फंसे रहे। देरी से परेशान कुछ वाहन चालकों ने इंतजार के दौरान अपने वाहनों के इंजन तक बंद कर दिए।
सूत्रों के अनुसार, प्रशासन द्वारा फैंसी बाजार क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों और दफ्तर जाने वालों में भारी नाराजगी देखी गई। हालांकि यह मॉक ड्रिल प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए की जा रही थी, लेकिन पूर्व सूचना के अभाव में व्यस्त सुबह के समय लोग असहाय होकर जाम में फंसे रह गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दौरान लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और लोकप्रिय नेता गोपीनाथ बोरदोलोई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वे लगभग 70 हजार लोगों को संबोधित करेंगे और गुवाहाटी में भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास पदयात्रा में भी शामिल होंगे।
21 दिसंबर को प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी में नौका विहार के दौरान ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करेंगे और बोरा गांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद वे नामरूप जाएंगे, जहां वे यूरिया फैक्ट्री में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के पूरा होने से उत्पादन क्षमता 2.5 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 4.5 लाख मीट्रिक टन हो जाएगी।

