Header Advertisement     

प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में असम के विकास की सराहना की, बोले—‘पूर्वोत्तर से उदय हो रहा है नए भारत का सूरज’

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I गुवाहाटी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत अब देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एलजीबीआई) असम के गौरव और भविष्य का प्रतीक है तथा आधुनिक हवाई अड्डे और बेहतर संपर्क व्यवस्था राज्य की आकांक्षाओं को दर्शाते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास कभी प्राथमिकता नहीं रहा। उन्होंने कहा, “वे पूछा करते थे—असम कौन जाता है? असम को राजमार्ग और हवाई अड्डों की क्या जरूरत है? छह से सात दशकों तक कांग्रेस ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की, लेकिन हम उन गलतियों को सुधार रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के तहत असम की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बीएनएसएस (BNSS) के सफल क्रियान्वयन और 50 लाख प्रीपेड बिजली मीटरों की रिकॉर्ड स्थापना को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन अब युवाओं के लिए अवसर अधिक सुलभ और पारदर्शी हो गए हैं।

असम की सांस्कृतिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष अप्रैल में 11,000 कलाकारों द्वारा बनाए गए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल को पर्यटन को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण साधन बताते हुए कहा कि इससे कामाख्या मंदिर सहित राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी। उन्होंने कहा, “नया टर्मिनल विकास और विरासत दोनों को दर्शाता है। इसमें बड़े पैमाने पर बांस का उपयोग किया गया है, जो असम की संस्कृति को दर्शाता है। पहले बांस को पेड़ माना जाता था, लेकिन हमने इसे घास की श्रेणी में लाकर निर्माण कार्य में उपयोग संभव किया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्ट ईस्ट नीति के तहत असम के रणनीतिक महत्व पर जोर देते हुए इसे देश का पूर्वी द्वार बताया और कहा कि असम को आसियान देशों से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा अत्यंत आवश्यक है और भारत 2047 की तैयारी में आधुनिक सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर और 4जी–5जी डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने असम की पहचान और संस्कृति के संरक्षण पर भी जोर दिया और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा मिला। उन्होंने गोपी नाथ बोरदोलोई की भूमिका को याद करते हुए कहा कि उन्होंने असम को पूर्वी पाकिस्तान में विलय होने से बचाया और भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और अवैध घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की साजिशों को हर मंच पर चुनौती दी जाएगी।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“भारत का नया सूरज अब पूर्वोत्तर से उग रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *