Header Advertisement     

बोरागांव में असम आंदोलन के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, डिब्रूगढ़ के लिए हुए रवाना

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम दौरे के दूसरे दिन बोरागांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक असम आंदोलन के शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस भावपूर्ण अवसर पर एक सांस्कृतिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें 20 कलाकारों ने ‘सुधाकंठ’ भूपेन हजारिका के प्रसिद्ध गीत “शहीद प्रणामो तोमाक” की प्रस्तुति प्रधानमंत्री की उपस्थिति में दी।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री अतुल बोरा शहीद स्मारक क्षेत्र में उपस्थित रहे और प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 9 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज़ पोत ‘चराइदेव’ पर एक विशेष और अनोखे वातावरण में आयोजित किया गया। असम में पहली बार यह प्रमुख संवाद कार्यक्रम चलती हुई नदी नाव पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने असम के 12 जिलों से चयनित 25 छात्रों से संवाद किया। उन्होंने परीक्षा के तनाव से निपटने और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने के तरीकों पर चर्चा की। इन छात्रों का चयन असम सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था और संवाद से पहले उन्हें विशेष मार्गदर्शन भी दिया गया था।

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बोरझार से विशेष विमान द्वारा डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुए। वहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से नामरूप जाएंगे, जहां वे नामरूप उर्वरक संयंत्र की नई इकाई की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *