Header Advertisement     

नागांव में थैलेसीमिया रोगियों के लिए ऐतिहासिक पहल: उत्तर–पूर्व का पहला निःशुल्क HLA टाइपिंग शिविर आयोजित

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा DKMS India, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा पेरेंट्स एसोसिएशन थैलेसीमिक यूनिट ट्रस्ट, मुंबई के संयुक्त प्रयास से उत्तर–पूर्व भारत में पहली बार थैलेसीमिया रोगियों के लिए निःशुल्क ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन (HLA) टाइपिंग पहचान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नागांव जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य समिति और नागांव मेडिकल कॉलेज के सहयोग से नागांव मेडिकल कॉलेज परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस विशेष शिविर का उद्देश्य 15 वर्ष से कम आयु के थैलेसीमिया, सिकल सेल रोग और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क एवं उन्नत उपचार उपलब्ध कराना है। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की बोन मैरो ट्रांसप्लांट (BMT) यूनिट द्वारा संचालित इस पहल के तहत रोगियों और उनके निकटतम पारिवारिक सदस्यों के बीच संभावित कोशिका मिलान हेतु HLA टाइपिंग परीक्षण किया गया।

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि परिवार के किसी सदस्य के साथ कोशिका का उपयुक्त मिलान हो जाता है, तो हड्डी मज्जा प्रत्यारोपण (BMT) के माध्यम से इन गंभीर बीमारियों से स्थायी राहत संभव है। आमतौर पर उपयुक्त दाता न मिलने के कारण कई बच्चों को जीवनभर रक्त पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे परिवारों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है। इसी चुनौती को दूर करने के उद्देश्य से इस शिविर में सभी जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। साथ ही, जिन बच्चों के परिवारजनों के साथ नमूना मेल खाता है, उन्हें आगे का संपूर्ण उन्नत उपचार भी अस्पताल की BMT यूनिट में निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की BMT यूनिट अब तक देशभर में 60 से अधिक ऐसे शिविर आयोजित कर चुकी है, जिससे 10,000 से अधिक बच्चों को स्वस्थ और बेहतर जीवन मिल सका है। नागांव में आयोजित इस पहले शिविर में कुल 54 रोगियों की जांच की गई तथा प्रयोगशाला परीक्षण के लिए 108 नमूने एकत्र किए गए, जिससे इस महत्वपूर्ण पहल की एक सफल और आशाजनक शुरुआत हुई।

इस अवसर पर मुंबई से आए पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एवं बीएमटी विभाग के प्रमुख डॉ. शांतनु सेन, चिकित्सक डॉ. निराली संघवी, गुवाहाटी से डॉ. कविता मजूमदार, अतिरिक्त जिला आयुक्त (स्वास्थ्य) सुदीप नाथ, सहायक आयुक्त शिखा नाथ, जिला संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तपन कुमार शैकिया, नागांव मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विष्णु राम दास सहित कॉलेज के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *