Header Advertisement     

उजान बाज़ार में सेवा भारती गुवाहाटी का नेत्र चिकित्सा शिविर, 130 से अधिक लोगों को मिला लाभ

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा उजान बाज़ार शिव मंदिर एवं शनि मंदिर परिचालना समिति तथा हनुमान व्यायामशाला के सहयोग से रविवार को जहाज़ घाट, उजान बाज़ार में एक निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 130 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर के दौरान नेत्र परीक्षण के साथ-साथ जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे और दवाइयाँ भी वितरित की गईं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुवाहाटी नगर निगम की उपमहापौर स्मिता राय थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद जुनमनी डेका उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने कहा कि सेवा भारती समय-समय पर गुवाहाटी शहर और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में विभिन्न सेवा कार्य करती रही है। इसी क्रम में इस नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी वर्ष में नगर की विभिन्न सेवा बस्तियों में ऐसे 15 और शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में हनुमान व्यायामशाला एवं मंदिर परिचालना समिति की ओर से मंजीत हजारिका, सेवा भारती पूर्वोत्तर के अध्यक्ष डॉ. निर्मल बेड़िया तथा सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा उपस्थित रहे। डॉ. निर्मल बेड़िया ने नेत्र स्वास्थ्य और नियमित जांच के महत्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख राजेश देशकर, सह सेवा प्रमुख सुरेंद्र तालखेड़कर और महानगर प्रचारक रेबाकांत भुइयां भी मौजूद थे। उन्होंने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी और स्थानीय कार्यकर्ताओं को संघ के शतवार्षिकी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सेवा प्रमुख मंजीत हजारिका की विशेष भूमिका रही, वहीं संघ के अन्य स्वयंसेवकों का भी शिविर के आयोजन में उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *