Header Advertisement     

नगांव : लायन जुगल किशोर अग्रवाल का अभिनन्दन समारोह आयोजित

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव लायंस सर्विस सेंटर प्रेक्षागृह में आयोजित डी.जी. विजिट के दौरान लायन जुगल किशोर अग्रवाल द्वारा लायनिज्म में गौरवमय पचास वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में उनका अभिनन्दन किया गया। नगांव लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन जितेन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ललित कोठारी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डाॅ॰ प्रवीण अग्रवाल, लायन बजरंगलाल अग्रवाल, लायन बिजय कुमार मंगलूनिया, केबिनेट सचिव लायन अनिल शर्मा, नगांव शहर के तीनों लायंस क्लबों के पदाधिकारी व सदस्य बङी संख्या में उपस्थित थे।

लायन अजय मित्तल ने लायन जुगल किशोर अग्रवाल के लायंस क्लब में गौरवमय पचास वर्ष पूर्ण करने पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके द्वारा किये गए सेवा कार्यों तथा अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

लायन जुगल किशोर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में पिछले पचास वर्षों के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए सभी लायन सदस्यों के प्रति इस सम्मान और अभिनन्दन के लिए आभार व्यक्त किया। नगाँव लायंस क्लब के अध्यक्ष और सदस्यों ने लायन जुगल किशोर अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी लायन पुष्पा अग्रवाल का फुलाम गामोसा से सम्मान करते हुए इस अवसर के लिए बनाया गया विशेष मोमेंटो प्रदान किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ललित कोठारी ने लायंस इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रेषित प्रशस्तिपत्र व पचास वर्ष पूरे करने का चेवरोन मोनार्क पुरस्कार भेंट किया।
इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए एक विशेष पचास वर्षीय लेपल-पिन का विमोचन कर सभी उपस्थित सदस्यों को उपहार स्वरूप दिया गया। आयोजन के अन्त में केक काट कर सभी सदस्यों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

ज्ञातव्य है कि पिछले पचपन वर्षों से जनसेवा के कार्यों में रत नगांव लायंस क्लब पूर्वोत्तर के सबसे पुराने क्लबों में एक है और यह पहला अवसर है, जब इसके किसी पूर्व अध्यक्ष ने पचास वर्षों की दीर्घकालीन सेवा का कीर्तिमान स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *