alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

श्री शाकम्भरी भक्त मंडल गुवाहाटी का 24वाँ वार्षिक महोत्सव 4 जनवरी को

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। श्री शाकम्भरी भक्त मंडल, गुवाहाटी की ओर से 24वाँ वार्षिक महोत्सव आगामी 4 जनवरी 2026, रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन शहर के परशुराम सेवा सदन (ब्राह्मण भवन), छत्रीबाड़ी में संपन्न होगा।

महोत्सव के दौरान माँ शाकम्भरी का अलौकिक श्रृंगार, सुमधुर भजन-कीर्तन, संगीतमय मंगलपाठ, अखंड ज्योति तथा छप्पन भोग के साथ अमृत भंडारे का विशेष आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे पूजा एवं ज्योत प्रज्वलन से होगा। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे कन्या पूजन, दोपहर 1 बजे से भजन-कीर्तन, सायं 4 बजे से संगीतमय मंगलपाठ तथा रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

मंगलपाठ का वाचन सुप्रसिद्ध वाचिका माधुरी सरावगी द्वारा किया जाएगा। वहीं भजन-कीर्तन में आमंत्रित कलाकार जर्नेल सिंह सोहेल (टिप्पू), रमेश राजस्थानी एवं विशाल बजाज अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

श्री शाकम्भरी भक्त मंडल ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित इस पावन महोत्सव में उपस्थित होकर माँ शाकम्भरी का आशीर्वाद प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *