बटद्रवा थान में डांस रील से मचा विवाद, युवती ने कहा—मुझे नहीं पता था कि यह पवित्र स्थल है
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के नगांव ज़िले स्थित श्रीमंत शंकरदेव अविर्भाव क्षेत्र (बटद्रवा थान) में एक युवती द्वारा हिंदी गीत पर नृत्य करते हुए सोशल मीडिया रील बनाने का वीडियो सामने आने के बाद तीव्र जनआक्रोश देखने को मिला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया का कारण बन गया।
बताया जा रहा है कि यह नृत्य गुरु आसन और पवित्र खोल के सामने किया गया, जिसे वैष्णव परंपरा के अनुयायी अत्यंत अपमानजनक मान रहे हैं। बटद्रवा थान असम के महान संत, समाज सुधारक और वैष्णव आंदोलन के प्रवर्तक श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थल है और इसे असम के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में गिना जाता है।
यह सांस्कृतिक परियोजना, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतज़ार था, का उद्घाटन हाल ही में 29 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था।
वीडियो सामने आने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर सजग नागरिकों ने पवित्र स्थल पर इस तरह की सोशल मीडिया गतिविधियों की कड़ी आलोचना की। लोगों का कहना है कि धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
विवाद बढ़ने के बाद वीडियो में दिखाई देने वाली युवती, जिसकी पहचान यस्मिनारा बेगम के रूप में हुई है, ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अपने माफीनामे में उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यह स्थल श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान और एक पवित्र धार्मिक स्थल है। उन्होंने अपने कृत्य पर खेद व्यक्त करते हुए लोगों से अपनी भूल को क्षमा करने की अपील की।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">