जनवरी में असम आ सकते हैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, हिमंत विश्व शर्मा ने दिए संकेत
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनवरी माह में असम दौरे की संभावना है, हालांकि उनके कार्यक्रमों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दोनों नेताओं को संभावित तिथियों के लिए निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा, “हमने 17 और 18 जनवरी के लिए माननीय प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। वहीं 29 जनवरी को माननीय गृह मंत्री अमित शाह को असम आने का निमंत्रण दिया गया है। जनवरी में दोनों नेताओं के आने की संभावना है, हालांकि कार्यक्रम अभी तक पक्के नहीं हुए हैं।”
यदि ये दौरे तय होते हैं, तो यह असम के लिए राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री—दोनों का ही राज्य की राजनीति और विकास पर गहरा प्रभाव है। कम समय के भीतर केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व की लगातार मौजूदगी से राज्य में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है।
यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब दिसंबर माह असम की राजनीति के लिए काफी सक्रिय रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिसंबर को असम के डिब्रूगढ़ जिले में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी थी।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने 29 दिसंबर को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के सबसे बड़े ऑडिटोरियम—ज्योति-बिष्णु अंतरराष्ट्रीय कला मंदिर—का उद्घाटन किया था, जो असम की सांस्कृतिक और सार्वजनिक आधारभूत संरचना में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">