alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड के सेवा सप्ताह का शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड द्वारा लायंस इंटरनेशनल हंगर सर्विस वीक के अंतर्गत आयोजित सेवा सप्ताह का शुभारंभ एक गरिमामय समारोह के साथ किया गया। यह सेवा सप्ताह 3 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम संपन्न होंगे।

उद्घाटन समारोह में पंकज पोद्दार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं एम.पी. अग्रवाला, ऋषभ लोढ़ा और नवीन पोद्दार विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाते नजर आए।

कार्यक्रम की शुरुआत “लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड” के अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने सभी अतिथियों, सदस्यों और उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए सेवा सप्ताह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम के विशेष सत्र के रूप में ‘सोच से सफलता तक’ नामक प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला पुणे की लेखिका ऋचा मिश्रा की पुस्तक ‘री-इंजीनियर योर लाइफ’ पर आधारित रही। कार्यशाला में सकारात्मक सोच, आत्मविकास और जीवन को नई दिशा देने के विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई, जिसे उपस्थित प्रतिभागियों ने अत्यंत प्रेरक बताया।

इस सेवा सप्ताह का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड द्वारा लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमानंदा, स्मार्ट सिटी, रिवरव्यू, परवरिश, आइकॉन, ग्लोबल, एलीट और केयर के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।

आगामी दिनों में सेवा सप्ताह के अंतर्गत माघ बिहू एवं संक्रांति उत्सव, पर्यावरण जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर और फेलोशिप कार्यक्रम जैसे कई आयोजन प्रस्तावित हैं। आयोजकों ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य समाज में सेवा भावना के साथ सकारात्मक सोच को सशक्त करना है।

कार्यक्रम आयोजक क्लबों के प्रतिनिधियों और अध्यक्षों मे से अनूप कुमार जाजोदिया(Pride),मल्लिका सैकिया(Umananda),मधु खखोलिया(Smart City),सोनिया अग्रवाल(Riverview),नेहा अग्रवाल(Parvarish),
रितिका अग्रवाल(Icon),
ऋषभ लोढ़ा(Care) के अलावा अन्य कई सदस्यों ने सहयोग दिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *