alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

RS Polls: असम की तीन सीटों पर चुनाव, CM हिमंत बोले- दो पर जीत तय; तीसरी के लिए भाजपा की तैयारी

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में अप्रैल में खाली होने वाली तीन राज्यसभा सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने दावा किया कि इन तीन सीटों में से दो सीटों की जीत पक्की है, जबकि तीसरी सीट पर भी जीत उनके पाले में आने की संभावना है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा ‘भाजपा, एजीपी और हमारा संयुक्त मोर्चा इन सभी तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। हम दो सीटों में निश्चित रूप से जीतेंगे, तीसरी पर जीत या हार हो सकती है।’

अजीत भूयां पर लगाया सांसद कोष के दुरुपयोग का आरोप :
शर्मा ने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों ने अजीत भूयां के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा, क्योंकि वे उसे तटस्थ और अच्छे कार्य के लिए उपयुक्त मानते थे। हालांकि, उन्होंने भूयां पर राज्यसभा सांसद कोष के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए कहा लेकिन उन्होंने अपने सांसद कोष के साथ क्या किया, वह हम सब जानते हैं।

विधानसभा में एनडीए के पास 83 सदस्य :
बता दें कि अप्रैल में खाली होने वाली सीटों पर वर्तमान में दो भाजपा सांसद, भुवनेश्वर कालिता और रमेश्वर तेली और एक स्वतंत्र सांसद अजीत भूयां हैं। वर्तमान विधानसभा में भाजपा के पास 64 सदस्य, जबकि उसके सहयोगी एजीपी, यूपीपीएल और बीपीएफ के पास क्रमशः 9, 7 और 3 विधायक हैं। विपक्षी दलों में कांग्रेस के 26, एआईयूडीएफ के 15, सीपीआई(एम) का 1 विधायक और एक स्वतंत्र विधायक शामिल हैं।

दल / समूह विधायक संख्या
भाजपा (मुख्य दल) 64
एजीपी (सहयोगी) 9
यूपीपीएल (सहयोगी) 7
बीपीएफ (सहयोगी) 3
कांग्रेस (विपक्ष) 26
एआईयूडीएफ (विपक्ष) 15
सीपीआई(एम) (विपक्ष) 1
स्वतंत्र विधायक 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *