माजुली में दिल दहला देने वाली घटना: नशे में धुत पिता ने दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों पर किया धारदार हथियार से हमला
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
जोरहाट। माजुली में एक अत्यंत हृदयविदारक और नृशंस घटना सामने आई है, जहाँ नशे में धुत एक पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों सहित परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना माजुली के फुलनी पुलिस चौकी अंतर्गत अशोकगुड़ी दाधरा गांव में घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप दास नामक अधेड़ व्यक्ति ने अत्यधिक शराब के नशे में अपने पुत्रों माधुज्य दास (7) और प्रीतम दास (12) पर दाव से प्रहार किया। बच्चों को बचाने के लिए जब परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव में आए, तो उन पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। इस घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं।
घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों मासूम बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायलों में कुनी दास, सबिती दास, भदेस्वरी दास और भाइकन दास शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल माजुली के गड़मूर स्थित पितांबरदेव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी प्रदीप दास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस भयावह घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश का माहौल है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">