alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मायुमं गुवाहाटी शाखा का एनईपीएल सीजन-9 संपन्न, ‘काके द शेर’ बनी चैंपियन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित एनईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन-9) का सफल समापन 11 जनवरी को हुआ। 7 जनवरी से शुरू हुए इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबलों के बाद ‘काके द शेर’ ने खिताब अपने नाम किया, जबकि ‘एसजे वारियर्स’ उपविजेता रही।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों—रारा फाइटर्स, एसजे वारियर्स, ब्लिजिंग बुल्स, नामेरी टाइगर, काके द शेर, टेक टाइटंस, मेवरिक्स और बिग ब्याज क्लब—ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समन्वय और मनोरंजन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। बच्चों के लिए शंकरदेव शिशु निकेतन और आदमगिरी हॉस्टल के छात्रों के बीच मैत्री मैच आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

स्थानीय समाज के साथ सहभागिता मजबूत करने के उद्देश्य से बिजनेस-11 और गुवाहाटी शाखा की कार्यकारिणी के बीच मैच खेला गया, जिसमें गुवाहाटी शाखा विजयी रही। इसके अलावा डीसी-11 और गुवाहाटी प्रेस क्लब-11 के बीच हुए मुकाबले में डीसी-11 ने जीत दर्ज की। फाइनल से पहले फ्रेंड्स क्लब फैंसी बाजार और गुवाहाटी शाखा कार्यकारिणी के बीच हुए मैच में भी शाखा की टीम ने बाजी मारी।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ‘काके द शेर’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। उल्लेखनीय है कि सीजन-9 की शुरुआत में कुछ कारणों से चुनौतियां सामने आई थीं, लेकिन मंच की समन्वय और समरसता की नीति के चलते पूरा आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

फाइनल के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शाखा पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्ना सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश दास, प्रदेश भाजपा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, वार्ड काउंसलर सौरभ झुनझुनवाला व प्रमोद स्वामी सहित मंच के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी लखन वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *