alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर ने किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा 11 जनवरी 2026 को फैंसी बाज़ार चाराली, गुवाहाटी में एक रक्तदान शिविर का सफल एवं सराहनीय आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से ए पॉजिटिव (A+) एवं एबी पॉजिटिव (AB+) रक्त समूह के रक्तदाताओं के लिए आयोजित किया गया था। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच) ब्लड बैंक में इन रक्त समूहों की गंभीर कमी की सूचना एवं अनुरोध प्राप्त होने के बाद यह पहल की गई।

अल्प सूचना के बावजूद मंच के सदस्यों एवं समाज के जागरूक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और शिविर को सफल बनाया। केवल दो रक्त समूहों तक सीमित होने के बावजूद, मंच द्वारा कुल 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो मानव सेवा की दृष्टि से एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही।

इस पुनीत कार्य की सफलता मंच के सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग, सेवा भावना और समर्पण का प्रतिफल रही। शिविर के दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा निरंतर उत्साहवर्धन, सहयोग एवं प्रेरणा प्रदान किए जाने से रक्तदाताओं का मनोबल ऊँचा बना रहा।

इस अवसर पर महेंद्र सेठिया, पराग लोहिया, कमल रांका, शेखर जाजोदिया, सौरव अग्रवाल, सचिन गोयल सहित अनेक सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग उल्लेखनीय रहा। रक्तदान शिविर के सफल संचालन में ब्लड कन्वीनर संजय खंडेलिया एवं अमित सरावगी का विशेष योगदान रहा, जिनके समर्पित प्रयासों से शिविर सुचारु रूप से संपन्न हो सका। साथ ही नितिन जैन का सहयोग भी सदैव की भांति अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी प्रकार के मानव सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। उक्त जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *