लायंस उमंग का पाँच दिवसीय सेवा प्रकल्प, 3,500 से अधिक लोगों को मिला लाभ
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 15 जनवरी। लायंस अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एपी सिंह के निर्देशानुसार विश्वभर में आयोजित लायंस सेवा सप्ताह के आह्वान के क्रम में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से पाँच दिवसीय सेवा प्रकल्प का सफल आयोजन किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए राशन एवं सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई।
क्लब की सचिव स्वाति चौधरी के अनुसार सेवा प्रकल्प सप्ताह के पहले दिन कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए सेंट जूड इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चों एवं उनके परिजनों को एक माह का राशन तथा फल वितरित किए गए। दूसरे दिन आठगांव स्थित गणेश मंदिर के सामने श्रमिकों और मजदूरी करने वाले लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। तीसरे दिन बद्री दास एमई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए खीर, पूरी और सब्जी की व्यवस्था की गई। चौथे दिन बीरूबाड़ी स्थित रामकृष्ण मिशन में सात्विक भोजन वितरित किया गया। पाँचवें और अंतिम दिन आठगांव फ्लाईओवर के नीचे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
इस पाँच दिवसीय सेवा प्रकल्प के अंतर्गत 3,500 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया। क्लब की कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने बताया कि संयोजिकाएं रितु बंका, ज्योति खेमका, स्वाति सुराणा, कंचन पोद्दार और नेहा खेमका के सहयोग से यह सेवा प्रकल्प सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, रितु बंका, ज्योति खेमका, मधुलिका बंका, स्वाति सुराणा, रीना गंगवाल, अनु बजोरिया तथा संगीता बड़जात्या सहित क्लब की सभी सदस्याओं का सराहनीय योगदान रहा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">