जिलापाल ने लायंस गौहाटी के सेवा प्रकल्पों की सराहना की
थर्ड आयी न्यूज़
गुवाहाटी , 18 जनवरी। लायंस डिस्ट्रिक्ट 322 जी के जिलापाल पंकज पोद्दार ने लायंस क्लब ऑफ गौहाटी का औपचारिक दौरा कर क्लब द्वारा संचालित विभिन्न मानव सेवा एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों की मुक्तकंठ से सराहना की। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में आयोजित डीजी विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत जिलापाल ने लायंस गौहाटी के सेवा कार्यों का विस्तार से अवलोकन किया।
डीजी ऑफिशियल विजिट के चेयरमैन सुनील अग्रवाल ने जानकारी दी कि इसके पश्चात जिलापाल छतरीबाड़ी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां अस्पताल के अध्यक्ष प्रकाश सिकरिया ने उन्हें संस्थान की गतिविधियों एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद जिलापाल ने आठगांव फ्लाईओवर के नीचे लायंस क्लब ऑफ गौहाटी द्वारा निर्मित अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय का भी भ्रमण किया और क्लब की “आंचल” लायंस पब्लिक टॉयलेट परियोजना की जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि अब तक क्लब द्वारा कुल नौ सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलापाल पंकज पोद्दार ने कहा कि इस प्रकार के सेवा प्रकल्प न केवल समाज बल्कि आम जनसाधारण के लिए भी अत्यंत लाभकारी हैं और यह कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के बोर्ड एवं साधारण सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न सेवा परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
क्लब के सचिव नरेश अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद जिलापाल ने आठगांव फ्लाईओवर के नीचे क्लब की स्थायी परियोजना “फीड द हंगर” के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अपने हाथों से सात्विक भोजन परोसा।
इस अवसर पर वीडीजी प्रथम मनोज भजनका, अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ, विजय हरलालका, सुनील अग्रवाल, प्रकाश सिकरिया, अजय पोद्दार, पारस जैन, दलजीत सिंह, पवन हवेलिया, रतन गोयनका, रमेश पारीक, शरद भजनका, खगेन डेका सहित क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">