मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा का ‘समन्वय’ भोगाली बिहू समारोह भव्य रूप से संपन्न, उद्योगपति व समाजसेवी कैलाश चंद्र लोहिया को ‘समाज गौरव’ सम्मान
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा की ओर से भोगाली बिहू के अवसर पर ‘समन्वय’ नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगांव के हैबरगांव लाउखोवा रोड स्थित मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल प्रांगण में पारंपरिक असमिया रीति–रिवाज, संस्कृति और उल्लास के साथ भव्य रूप में संपन्न हुआ। इस आयोजन ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी सौहार्द, समरसता और सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत 31 झंडों के सामूहिक झंडोत्तोलन से हुई, जिसमें नगांव के अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर सत्राधिकार जिबेश्वर देव गोस्वामी, समाजसेवी एवं उद्योगपति कैलाश चंद्र लोहिया, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, नगांव शाखाध्यक्ष प्रमोद कोठारी, असम साहित्य सभा, विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षा, विधि, चिकित्सा, व्यापार और सांस्कृतिक जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। झंडोत्तोलन के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से असमिया जातीय गीत “ओ मोर आपोनार देश” का भावपूर्ण गायन किया।
सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा के कुशल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समाजजनों ने पारंपरिक भोगाली जलपान का आनंद लिया। इसके बाद सुसज्जित मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ शाखाध्यक्ष प्रमोद कोठारी के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए भोगाली बिहू की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाल, डॉ. भूपेन हजारिका एवं जुबिन गर्ग के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मानित अतिथि सत्राधिकार जिबेश्वर देव गोस्वामी को उनके सामाजिक योगदान के लिए फुलाम गमछा, साल, जापि, मोमेंटो एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा का भी पारंपरिक असमिया सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2025–26 का ‘समाज गौरव सम्मान’ प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी कैलाश चंद्र लोहिया को उनके द्वारा नगांव क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्हें फुलाम गमछा, साल, जापि, मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके जीवन परिचय एवं अभिनंदन पत्र का पाठन क्रमशः निर्मला आलमपुरिया एवं गोपाल पौद्दार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समाज के होनहार युवाओं को भी सम्मानित किया गया। निर्भीक जाजोदिया, जिन्होंने आंख पर पट्टी बांधकर बैडमिंटन खेलते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान बनाया, तथा जोंटी जैन, जिन्होंने अंतर-जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष ऊंचाई प्रदान की। जिया कोठारी की असमिया धार्मिक नृत्य प्रस्तुति, अनु तोषनीवाल, मानसी तोषनीवाल, मुस्कान गगड़ तथा समाज की महिलाओं और बच्चों द्वारा प्रस्तुत बिहू नृत्य, श्रोताओं के आकर्षण का केंद्र रहे। गायन प्रस्तुतियों में श्रद्धा गुजरानी, संदीप पारीक, अनिल प्रजापत, निर्मला आलमपुरिया तथा अरुण नागरका की प्रस्तुतियों ने माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।
इस अवसर पर विधायक रूपक शर्मा का भी पारंपरिक असमिया रीति से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ‘समन्वय’ जैसे आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधते हैं और भोगाली बिहू की भावना को सशक्त करते हैं।
अंत में सह-सचिव अरुण नागरका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सुबह अल्पाहार एवं दोपहर भोज की व्यवस्था भी विद्यालय प्रांगण में की गई थी।
उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा द्वारा विगत तीन वर्षों से निरंतर इस ‘समन्वय’ भोगाली बिहू कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो समाज में अत्यंत लोकप्रिय बन चुका है। कार्यक्रम की सफलता में सम्मेलन के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">