नव्या लेडीज क्लब ने सामाजिक सरोकार के साथ मनाया तीसरा स्थापना दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 20 जनवरी। महिलाओं की अग्रणी संस्थाओं में से एक नव्या लेडीज क्लब ने अपना तीसरा स्थापना दिवस सामाजिक सरोकार से जुड़ी एक अनोखी पहल के साथ मनाया। इस अवसर पर क्लब की ओर से तितलियां हाई स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री भेंट की गई। ये पुस्तकें आगामी पाँच वर्षों के संभावित परीक्षा प्रश्नों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए सात्विक भोजन की भी व्यवस्था की गई, जिससे पूरा वातावरण आत्मीय और प्रेरणादायी बना रहा। क्लब द्वारा यह अध्ययन सामग्री दिसपुर स्थित शिक्षा केंद्र समिति से प्राप्त की गई थी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा गोस्वामी ने नव्या लेडीज क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामग्री से विद्यार्थियों को दीर्घकालिक रूप से लाभ मिलेगा और उनकी शैक्षणिक तैयारी मजबूत होगी।
कार्यक्रम में क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष कुसुम जैन, संस्थापक सदस्य कविता शर्मा, पूजा अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष ज्योति भूत, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, अनिता गुप्ता, अंजना पटवारी सहित क्लब की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने शिक्षा, सेवा और संवेदनशीलता के माध्यम से क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">