असम T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, जजेज फील्ड में गूंजा खेल उत्साह
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित असम T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गुरुवार को प्रातः 8 बजे जजेज फील्ड में हुआ। उद्घाटन समारोह में खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन गुवाहाटी नगर निगम के कमिश्नर चिन्मय प्रकाश फुकन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीसीसीआई करेक्टर मुकुट कलिता, पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा तथा वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप भड़ेच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा की ओर से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, गमछा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
अपने संबोधन में चिन्मय प्रकाश फुकन ने सर्वसमाज के खिलाड़ियों को साथ लेकर इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मारवाड़ी सम्मेलन की सराहना की और कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष आयोजित की जानी चाहिए। विशिष्ट अतिथियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका यूट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राहुल लोहिया एवं साहिल भड़ेच तथा कन्वेनर प्रवीण डागा एवं रमेश दमानी के योगदान की भी सराहना की गई। शाखा मंत्री सूरज सिंघानिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें असम के लगभग 140 प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता स्थल पर दिन में ऑल इंडिया आर्म रेसलिंग के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, क्राइम ब्रांच के एसीपी हेमन दास तथा नगर पार्षद प्रमोद स्वामी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इसी क्रम में जीएसए के नवीन कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित बीसीसीआई सचिव देवोजीत लोन सैकिया का भी मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा की ओर से गमछा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उन्होंने भी प्रतियोगिता को सराहनीय पहल बताते हुए आयोजकों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज काला, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया सहित कार्यकारिणी सदस्य प्रभास अग्रवाल, विकास जैन, राकेश भातरा,राजेश भजनका, विनोद कुमार जिंदल और अशोक सेठिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज चांडक ने कुशलतापूर्वक किया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">