लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की संवेदनशील पहल, कैंसर पीड़ित बच्चों को अमूल दूध व फल वितरित
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने अपने स्थायी सेवा प्रकल्प के अंतर्गत कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए एक और सराहनीय सेवा कार्य का आयोजन किया। इस क्रम में आर्यनगर स्थित बी. बरूआ कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर के सेंट ज्यूड चाइल्ड केयर सेंटर में उपचाररत बच्चों को 84 लीटर अमूल दूध एवं ताजे फल वितरित किए गए।
यह सेवा कार्यक्रम लायन अर्पणा सरावगी एवं लायन रोमिल गग्गड के संयोजन में सम्पन्न हुआ। अमूल दूध का प्रायोजन लायन शीतल खेमका एवं लायन मेघा खेमका ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर किया, जबकि फलों का प्रायोजन लायन पंकज सरावगी एवं लायन अर्पणा सरावगी द्वारा किया गया।
क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा ने बताया कि इस सेवा कार्य को सफल बनाने में लायन रूपा गग्गड एवं लायन नीरू काबरा का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने क्लब सदस्यों की संवेदनशीलता, उदारता और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब समाज के जरूरतमंद वर्गों की सेवा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने जानकारी दी कि सेंट ज्यूड चाइल्ड केयर सेंटर के पदाधिकारियों एवं बच्चों ने इस निरंतर सहयोग के लिए सभी प्रायोजकों और उपस्थित लायंस सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">