असम टी-20 क्रिकेट लीग सीजन 2.0 के दूसरे दिन भी दिखा रोमांच, दर्शकों ने लिया भरपूर आनंद
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में आयोजित असम टी-20 क्रिकेट लीग सीजन 2.0 अपने दूसरे दिन भी खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक, अनुशासित और यादगार साबित हुई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जोश, तकनीक और खेल भावना ने दर्शकों को लगातार बांधे रखा।
22 जनवरी को खेले गए मुकाबलों में कुल चार मैच आयोजित हुए, जिनमें ईस्टर्न लिजेंट, नॉर्थ ईस्ट राइनो, क्लाउड 9 और डायमंड वॉरियर टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीते। खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी और बेहतरीन रणनीति का परिचय देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
23 जनवरी को खेले गए मुकाबलों में चंद्रा रॉयल, ईस्टर्न लिजेंट और ए.आर. ब्लास्टर टीमों ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। वहीं चौथा मुकाबला समाचार लिखे जाने तक नामेरी टाइगर और क्लाउड 9 टाइगर के बीच अत्यंत संघर्षपूर्ण और रोमांचक स्थिति में जारी रहा।
पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह, अनुशासन और समर्पण प्रशंसनीय रहा। मैचों के दौरान दर्शकों की भारी उपस्थिति और उत्साहपूर्ण माहौल ने प्रतियोगिता की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। अब तक खेले गए दो दिनों में हैट्रिक जैसे रोमांचक क्षण भी देखने को मिले हैं, जिसने खेल प्रेमियों का उत्साह दोगुना कर दिया।
अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का परिचय देते हुए लगभग 52 छक्के और 144 चौके लगाए हैं। प्रत्येक टीम अपने कौशल, तकनीक और टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
असम टी-20 क्रिकेट लीग न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का सशक्त मंच बन रही है, बल्कि क्षेत्र की खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रही है। सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान शाखा के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका द्वारा दी जा रही सजीव, तथ्यपरक और रोचक आँखों-देखा हाल कमेंट्री दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">