alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

213.24 करोड़ रुपये की कामाख्या रोपवे परियोजना से गुवाहाटी में तीर्थयात्रा को मिलेगा नया आयाम

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। असम सरकार 213.24 करोड़ रुपये की कामाख्या रोपवे परियोजना के जरिए तीर्थयात्रा अवसंरचना को बड़ा बढ़ावा देने जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य माँ कामाख्या मंदिर तक पहुंच को आसान बनाते हुए क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत को सुरक्षित रखना है।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इस पहल को “पवित्र यात्राओं को नया संबल देने वाला कदम” बताया और इसे सरकार के “विकास भी, विरासत भी” के दृष्टिकोण से जोड़ा।

1.43 किलोमीटर लंबा यह अत्याधुनिक रोपवे कामाख्या रेलवे स्टेशन को नीलाचल पहाड़ी स्थित मंदिर से जोड़ेगा। इससे यात्रा का समय लगभग 20 मिनट से घटकर सिर्फ 6 मिनट रह जाएगा। इस परियोजना में 18 आधुनिक गोंडोलों के माध्यम से प्रतिदिन 16,500 से अधिक यात्रियों को सुगमता और सुरक्षा के साथ ले जाने की क्षमता होगी।

यह रोपवे एक पर्यावरण-अनुकूल हरित परिवहन समाधान के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे नीलाचल पहाड़ियों की सड़कों पर यातायात दबाव कम होगा और पर्यावरणीय बोझ भी घटेगा। इसके साथ-साथ यह परियोजना स्थानीय रोजगार सृजित करने और गुवाहाटी व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को स्थायी बढ़ावा देने में भी मदद करेगी।

213.24 करोड़ रुपये के इस निवेश के साथ असम सरकार आधुनिक अवसंरचना और सदियों पुरानी आध्यात्मिक परंपराओं के समन्वय को मजबूत कर रही है, जो राज्य के तीर्थ और पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *