alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

“असम की पहचान से समझौता नहीं होगा” : मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का बड़ा बयान

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SR) को लेकर उठ रहे विवादों के बीच मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बेहद कड़े शब्दों में अपनी सरकार का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमानों (मिया समुदाय) को लेकर सख्ती बरतती रहेगी और इसके पीछे असमिया समाज की रक्षा का उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में श्रीभूमि जिले के एक बूथ लेवल ऑफिसर ने फॉर्म नंबर-7 में गड़बड़ियों को लेकर चेतावनी दी थी। वहीं, शिवसागर के विधायक और विपक्षी नेता अखिल गोगोई ने बोकों का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची से छेड़छाड़ करते दिखाया गया।

दावोस से लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि SR प्रक्रिया को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने सवाल किया—
“क्या किसी हिंदू या किसी स्वदेशी असमिया मुस्लिम को कोई नोटिस दिया गया है?”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार मिया समुदाय पर लगातार दबाव बनाए रखेगी ताकि असमिया समाज को कमजोर न किया जा सके। उन्होंने कहा—
“अगर हम उन्हें परेशान नहीं करेंगे तो वे हमारे सिर पर चढ़ जाएंगे। उन्हें समझना होगा कि असमिया समाज कहीं न कहीं प्रतिरोध कर रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मिया समुदाय के खिलाफ SR नोटिस, अतिक्रमण हटाने के नोटिस और बॉर्डर पुलिस के नोटिस जारी किए जाते रहेंगे, लेकिन यह सब कानून के दायरे में होगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार गरीबों के साथ है, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम, लेकिन कोई भी असमिया पहचान (जाति) को खत्म करने की कोशिश करे, यह स्वीकार्य नहीं होगा।

शंकरज्योति बरुआ के भाजपा में शामिल होने के संकेत :
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) महासचिव शंकरज्योति बरुआ सहित कुछ अन्य लोग आज भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि नए आने वालों को तुरंत विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए और उन्हें पहले पार्टी के लिए काम करना होगा।

“कांग्रेस और अखिल गोगोई असम को ‘मियालैंड’ बना देंगे”:
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अखिल गोगोई पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई और अखिल गोगोई गृह मंत्री बने, तो असम “मियालैंड” बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि असमिया जनता सब देख रही है और जानती है कि कौन मिया समुदाय का संरक्षण कर रहा है, इसलिए जनता कोई गलती नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *