असम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता अपने शिखर पर, कल भव्य ग्रैंड फिनाले, खेल, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम बनेगा जजेज फील्ड
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित असम टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता चौथे दिन में प्रवेश करते हुए रोमांच, उत्साह और खेल भावना के चरम पर पहुँच चुकी है। आज खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जिस जज़्बे, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया, उसने मैदान में मौजूद हर दर्शक को गर्व से भर दिया।
चौकों-छक्कों की गूंज, दर्शकों की गगनभेदी तालियाँ और खिलाड़ियों का अदम्य उत्साह इस बात का सशक्त प्रमाण रहे कि असम की खेल प्रतिभा किसी से कम नहीं है। आज के शानदार मुकाबलों के बाद डायमंड वॉरियर, चंद्रा रॉयल, ईस्टर्न लीजेंड और नॉर्थईस्ट राइनो ने सेमीफाइनल में स्थान बनाते हुए खुद को खिताब का प्रबल दावेदार सिद्ध किया।
इसी क्रम में आज मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा और मेफेयर के बीच 12 ओवर का एक सद्भावना क्रिकेट मैच भी खेला गया, जिसमें मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में रमेश दमानी की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने दर्शकों का विशेष रूप से मन मोह लिया।
अब प्रतियोगिता अपने सबसे स्वर्णिम और ऐतिहासिक चरण में प्रवेश कर रही है। कल खेल के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8:30 बजे प्रथम सेमीफाइनल और 11:30 बजे द्वितीय सेमीफाइनल खेला जाएगा। सायं 4:00 बजे सांस्कृतिक संध्या में असम की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, जो दर्शकों को लोकसंस्कृति की खुशबू से सराबोर करेगा। इसके पश्चात सायं 5:00 बजे अत्याधुनिक फ्लडलाइट की दूधिया रोशनी में ग्रैंड फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो इस प्रतियोगिता को अविस्मरणीय बना देगा।
इसके साथ ही 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कल प्रातः 8:00 बजे जजेज फील्ड में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति एकता, समर्पण और कृतज्ञता का संदेश देंगे।
मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने समाज के सभी वर्गों, खेल प्रेमियों, युवाओं, मातृशक्ति एवं वरिष्ठजनों से अपील की है कि वे परिवार व मित्रों सहित ग्रैंड फिनाले में उपस्थित होकर असम के होनहार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">