मायुमं कामाख्या एवं समृद्धि शाखा ने संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वाँ गणतंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा एवं समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को फाटासिल आमबाड़ी स्थित किड्जी स्कूल परिसर में सुबह 10 बजे गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान किड्जी स्कूल के नन्हे बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुंदर चित्र एवं पोस्टर बनाकर परिसर को सजाया। इसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पूरे उत्साह व सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों की भी सक्रिय उपस्थिति रही। देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम के वातावरण को और भी भावपूर्ण बना दिया तथा उपस्थित सभी लोगों के मन में देशप्रेम की भावना जागृत हुई।
इस आयोजन में कामाख्या शाखा की अध्यक्षा नमिता दुधेड़िया, सचिव जया पारीक, कोषाध्यक्ष ममता सेठी, कार्यक्रम संयोजिका निकिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पिंकी बेंगानी, पोषक सदस्या गुलाब दुग्गड़, सह सचिव नम्रता सुराणा, कृतिका बाजोरिया, चांदनी वेद, पलक दुधेड़िया एवं भूमिका सेठी उपस्थित रहीं। वहीं समृद्धि शाखा की ओर से अध्यक्षा रीना बरड़िया, सचिव सारिका भंडारी, कोषाध्यक्ष संगीता कोठारी, कार्यक्रम संयोजिका सिखा जैन, पूर्व अध्यक्षा लता झंवर, बबीता मित्तल सहित अन्य सदस्याओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की सफलता में किड्जी स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर नन्हे बच्चों को चॉकलेट, केक एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिससे उनमें खुशी के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सेवा की भावना का भी संचार हुआ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">