पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, उत्तर लखीमपुर में गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया
थर्ड आई न्यूज
लखीमपुर से बाबू देव पांडे
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, उत्तर लखीमपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नार्थ लखीमपुर विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर सुसेंफा गोगोई उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों से न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ, नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों में देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक चेतना की झलक साफ दिखाई दी, जिसे उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों ने खूब सराहा।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिससे यह आयोजन एक यादगार और प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">