भाजपा घोषणापत्र को लेकर कामरूप चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ परामर्श बैठक सम्पन्न
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । गुवाहाटी के फैंसी बाजार स्थित कामरूप चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ आज भाजपा घोषणापत्र को लेकर एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय एवं व्यवसायियों से आगामी भाजपा घोषणापत्र के लिए उनके सुझाव और विचार प्राप्त करना था। बैठक की अध्यक्षता कामरूप चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महावीर जैन ने की।
बैठक में भाजपा चुनाव समिति के अध्यक्ष एवं सांसद प्रधान बरुआ, राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता तथा असम भाजपा प्रोफेशनल्स सेल के अध्यक्ष गौरव सोमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों और व्यवसायिक प्रतिनिधियों ने व्यापार, कर प्रणाली, स्थानीय समस्याओं तथा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव भाजपा प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखे।
कामरूप चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महावीर जैन ने व्यापारिक गतिविधियों, कर व्यवस्था, स्थानीय चुनौतियों और जनसरोकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए तथा इनसे संबंधित एक लिखित सुझाव पत्र भी भाजपा प्रतिनिधिमंडल को सौंपा।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रधान बरुआ ने आश्वासन दिया कि बैठक में प्राप्त प्रत्येक सुझाव पर पार्टी गंभीरता और गहनता से विचार करेगी तथा उन्हें घोषणापत्र में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
फैंसी बाजार से जुड़े स्थानीय मुद्दों पर असम भाजपा प्रोफेशनल्स सेल के अध्यक्ष गौरव सोमानी ने कहा कि भाजपा शीघ्र ही फैंसी बाजार के व्यापारियों के साथ एक अलग बैठक आयोजित करेगी, ताकि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस और व्यावहारिक कदम उठाए जा सकें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैलाश काबरा, वार्ड पार्षद प्रमोद स्वामी, सीताराम बिहानी, बिनोद जैन सुराना, अशोक छाबड़ा, मनोज जैन, दीपक बजोरिया, गौतम शर्मा, सौरव अजमेरा, सुरेन्द्र भलोटिया, राजेन्द्र उपाध्याय, कमल सोमानी सहित व्यापारिक समुदाय के अनेक वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">