ड्रीम होम में नव्या लेडीज क्लब का गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नव्या लेडीज क्लब की ओर से रेहाबाड़ी स्थित रिहैबिलिटेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन की इकाई ड्रीम होम में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।
क्लब की अध्यक्ष ज्योति भूत ने बताया कि इस अवसर पर सचिव ऋतु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, कविता शर्मा, रूपाली हिमात्सिंका, संयोजक शिवानी अग्रवाल और पूनम खेमानी उपस्थित रहीं। समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए सहभागियों ने आयोजन को सार्थक बनाया।
कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रीम होम के मरीजों के बीच जूस और खाद्य पैकेट वितरित किए गए। केंद्र की अध्यक्ष पुरबी दास ने नव्या लेडीज क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। वहीं केंद्र की सचिव मीनाक्षी चांगमाई और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट सुनील कुमार राम ने भी क्लब की विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">