मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की असम प्रीमियर लीग (सीजन–2) का भव्य और ऐतिहासिक समापन
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सशक्त नेतृत्व और सुव्यवस्थित आयोजन के तहत आयोजित असम प्रीमियर लीग (सीजन–2) का भव्य समापन 26 जनवरी को स्थानीय जजेस फील्ड, गुवाहाटी में अत्यंत उत्साह और गौरवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमों के 140 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेल कौशल, अनुशासन तथा खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
महाफाइनल में रोमांचक मुकाबला
सायं 5 बजे खेले गए महाफाइनल मुकाबले में ईस्टर्न लीजेंड और डायमंड वॉरियर आमने-सामने रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्टर्न लीजेंड ने 138 रन बनाए और डायमंड वॉरियर को 139 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड वॉरियर ने आक्रामक और आत्मविश्वास से भरा खेल दिखाया तथा 31 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर असम प्रीमियर लीग सीजन–2 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मैदान दर्शकों की भारी उपस्थिति से गूंज उठा और हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट ने आयोजन को यादगार बना दिया। टूर्नामेंट की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिसे समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में लाइव देखा।
व्यक्तिगत पुरस्कारों से खिलाड़ियों का सम्मान
• सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : ध्रुव राज बोरा (चार मैचों में 214 रन)
• सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : रोहित सिंह (तीन मैचों में 8 विकेट)
• सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर : आसिफ अली
• सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक : निकुंज अग्रवाल
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी और प्रसिद्ध तेज गेंदबाज विश्वजीत मजूमदार रहे। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की ओर से उनका विधिवत सम्मान किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को सशक्त मंच मिलता है और भविष्य में यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और समाज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
इस अवसर पर पार्षद प्रमोद स्वामी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि समाज में इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलता है।
समाज के गणमान्यजनों की सहभागिता
कार्यक्रम में प्रदीप भड़ेच, कैलाश लोहिया, पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा तथा समाजसेवी रतन शर्मा के सुपुत्र सहित अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
अध्यक्षीय उद्बोधन और आयोजकों का सम्मान
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिरला ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों और समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आयोजन की सफलता का श्रेय समस्त कार्यकर्ताओं की निष्ठा, परिश्रम और समर्पण को दिया।
अध्यक्ष ने संयोजक रमेश दमानी और प्रवीण डागा के अथक प्रयासों को आयोजन की रीढ़ बताते हुए उनका अभिनंदन किया। साथ ही लीग के चेयरमैन साहिल भड़ेच और राहुल लोहिया के दूरदर्शी नेतृत्व एवं योगदान की सराहना की। मंच पर उपस्थित उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका और मंत्री सूरज सिंघानिया की संगठनात्मक क्षमता और निरंतर मेहनत की भी प्रशंसा की गई। अंत में अध्यक्ष ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रायोजकों का भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">