मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने रक्तदान शिविर के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा की ओर से फैंसी बाजार स्थित चाराली, शर्मा स्वीट्स के सामने 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकार को सशक्त करते हुए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयप्रकाश गोयनका, विशिष्ट अतिथि राजकुमार तिवाड़ी, मुख्य वक्ता पार्षद प्रमोद स्वामी, शाखाध्यक्ष आशीष जैन, उपाध्यक्ष आकाश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
शाखाध्यक्ष आशीष जैन ने अपने स्वागत भाषण में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं पार्षद प्रमोद स्वामी ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जयप्रकाश गोयनका ने मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में भी, जब असम में राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन चुनौतीपूर्ण हुआ करता था, मंच ने निर्भीक होकर देशप्रेम की भावना के साथ गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस मनाने की परंपरा को जीवित रखा। उन्होंने शाखा द्वारा निरंतर किए जा रहे जनसेवा के कार्यों की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन शाखा उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष विकास शाह, लखन वर्मा, प्रियांक जालान, रमेश पारीक, विशिष्ठ मोदी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा मंत्री दीपक जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी लखन वर्मा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">