भगवान महावीर धर्मस्थल में दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन ने धूमधाम से मनाया प्रजातंत्र दिवस
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन गुवाहाटी (अंतर्गत: श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी) की ओर से भगवान महावीर धर्मस्थल में प्रजातंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष महावीर गंगवाल, चेयरमैन महावीर छाबड़ा, मंत्री बीरेंद्र सरावगी, यूथ फेडरेशन अध्यक्ष सौरव अजमेरा तथा कार्य अध्यक्ष विकास बिनायक्या द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह को और भी आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित बाकलीवाल (गोहपुर), जीतू पांड्या, सुशील ठोल्या, अशीष भरतीया एवं विनय छाबड़ा सहित समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">