गणतंत्र दिवस पर मानव सेवा का संकल्प: मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर का मेगा रक्तदान एवं निःशुल्क जांच शिविर सफल
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने विप्र युवा (असम) एवं जेसीआई गुवाहाटी बिज़यारियां के संयुक्त तत्वावधान में परशुराम सेवा सदन में मेगा रक्तदान एवं निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया। “संविधान, संप्रभुता और मानव सेवा” के भाव को साकार करते हुए इस शिविर में 77 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पार करते हुए कुल 81 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर के लिए 108 लोगों ने स्वेच्छा से पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दुलियाजान–नुमालीगढ़ ऑयल पाइपलाइन के निदेशक विजय गुप्ता, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डी.पी. बजाज, पारीक सभा अध्यक्ष दिनेश पारीक, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष शिवकुमार पारीक, जेसीआई जोन अध्यक्ष संदीप पोद्दार तथा जोन उपाध्यक्ष पारस सराफ प्रमुख रहे।
शिविर को सफल बनाने में मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सेठिया, वरिष्ठ सदस्य नितिन जैन तथा संयोजक अमित सरावगी, आशीष सिंघानिया, संजय खंडेलिया, अमित खंडेलवाल और लक्की शर्मा का विशेष योगदान रहा।
रक्तदान शिविर के साथ ही आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से निःशुल्क रक्त जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 73 लोगों की निःशुल्क जांच की गई। सभी लाभार्थियों को उनकी रिपोर्ट व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएगी तथा लिखित प्रति गुवाहाटी के ए.टी. रोड, पलटन बाज़ार स्थित विशाल मेगा मार्ट के नीचे स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर से प्राप्त की जा सकेगी। इस जांच शिविर के संयोजक पराग लोहिया एवं धीरज बेद रहे, जबकि ए.टी.डी.सी. की ओर से भूपेंद्र जी चोपड़ा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के साथ शिरोज़ एवं अमृत उदय शाखा, विप्र युवा (असम), जेसीआई की बिज़यारियां एवं इग्नाइट शाखा, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन गुवाहाटी इकाई तथा नामदेव भक्त मंडल के सदस्यों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। लगभग 150 सदस्यों द्वारा एकस्वर में गाए गए राष्ट्रगान ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर के सचिव प्रभात हरलालका ने किया। आयोजन को मूर्त रूप देने में संयोजक तनुज जालान, समीर शर्मा और अश्विन डागा की अथक मेहनत उल्लेखनीय रही।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">