alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

माहेश्वरी युवा संगठन ने महेश्वरी भवन के समक्ष गरिमामय ढंग से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। माहेश्वरी युवा संगठन (अंतर्गत महेश्वरी सभा) की ओर से 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महेश्वरी भवन के समक्ष एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं मुख्य अतिथि निरंजन मालपानी ने प्रातः 9.15 बजे समाजबंधुओं के साथ ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी, सचिव सुरेंद्र लाहौटी, पूर्वोत्तर सभा सचिव राजकुमार सोमानी, युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनोज, मनीष और आदित्य, महिला अध्यक्षा वर्षा सोमानी, सचिव पुष्पा सोनी सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और तिरंगे को सलामी दी। समाज के सभी पदाधिकारियों ने भी समाजबंधुओं को गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश प्रेषित किए।

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 25–30 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा संगठन की ओर से सरप्राइज गिफ्ट वितरित किए गए। इसके बाद महिला, युवा एवं समाज के वरिष्ठजनों के लिए भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

समारोह के दौरान समाजबंधुओं ने एकजुट होकर देशभक्ति की भावना को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए युवा अध्यक्ष शिवरतन सोनी और सचिव राघव बहती ने सभी समाजबंधुओं एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *