alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

पारीक युवक परिषद ने बच्चों और मातृशक्ति के लिए विशेष खेल एवं मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पारीक युवक परिषद की ओर से ग्रीन स्कूल इंटरनेशनल, नालापारा, गुवाहाटी में एक भव्य खेल एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना तथा मातृशक्ति को खेलों के माध्यम से सम्मान और सक्रिय सहभागिता का अवसर प्रदान करना रहा।

युवक परिषद के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत बच्चों के लिए विशेष क्रिकेट मैच, मातृशक्ति के लिए मदर्स पावर क्रिकेट मैच सहित अनेक मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। परिषद के कोषाध्यक्ष परमेश्वर पारीक ने जानकारी दी कि बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और माताओं की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को अत्यंत जीवंत और यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए स्मृति चिन्ह, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ, किड्स फन ज़ोन तथा परिवारों के लिए मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। सभी खेल आधुनिक और सुरक्षित व्यवस्थाओं के साथ आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में दोनों टीमों की कप्तान ममता शर्मा और उर्मी पारीक तथा नौनिहाल टीमों के कप्तान वंश पारीक और यश शर्मा को ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन में युवक परिषद की टीम के साथ अशोक जोशी, श्याम सुंदर पारीक, राजेश पारीक और नंदकिशोर पारीक की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में पारीक सभा के अध्यक्ष दिनेश पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार पारीक, परेश पारीक, अमित पारीक, महिला परिषद की अध्यक्ष कौशल्या व्यास सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु और मातृशक्ति उपस्थित रहे और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

अंत में युवक परिषद के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक, खेलकूद और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में एकता, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *