alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

कामाख्या धाम के श्रद्धालुओं के लिए लायंस गौहाटी की सौगात, नीलाचल तलहटी पर अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 29 जनवरी। शक्तिपीठ कामाख्या धाम में प्रतिदिन देश-भर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से नुमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) के सहयोग से नीलाचल पहाड़ी की तलहटी पर एक अत्याधुनिक पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है। इस सुविधा को औपचारिक रूप से उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित कर दिया गया।

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में निर्मित इस पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के जिलापाल (प्रथम) मनोज भजनका ने किया। इस अवसर पर मनोज भजनका ने कहा कि लायंस गौहाटी द्वारा “प्रोजेक्ट आँचल” के अंतर्गत यह दसवां पब्लिक टॉयलेट है, लेकिन कामाख्या मंदिर जैसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आस्था केंद्र के समीप होने के कारण इसका महत्व विशेष है। इससे बाहर के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी तथा गुवाहाटी और लायंस क्लब की सकारात्मक एवं “अतिथि देवो भवः” की भावना देशभर में प्रसारित होगी।

अध्यक्ष राजेश हंसारिया ने बताया कि यह टॉयलेट केवल शौचालय तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें स्नान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे पहाड़ी पर चढ़ने वाले तीर्थयात्री अपनी आध्यात्मिक यात्रा से पहले स्वच्छ और सुव्यवस्थित सुविधा का लाभ उठा सकें।

सचिव नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना के अनुरूप लायंस गौहाटी स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। वहीं कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने जानकारी दी कि प्रोजेक्ट आँचल के तहत कामाख्या पहाड़ी की तलहटी में यह दसवां पब्लिक टॉयलेट समाज को समर्पित किया गया है, जो इस पवित्र स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत लायंस गौहाटी के निवर्तमान अध्यक्ष महेश शर्मा के कार्यकाल में हुई थी, जिसे वर्तमान अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में पूर्ण कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि लायंस गौहाटी समाजहित में सार्थक और स्थायी सेवा प्रकल्पों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।

इस अवसर पर एनआरएल के चेयरमैन विजय गुप्ता ने लायंस गौहाटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पब्लिक टॉयलेट विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप निर्मित है और इसके रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने लायंस गौहाटी को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व जिलापाल डीपी बजाज, जिलापाल (प्रथम) मनोज भजनका, अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ सहित लायंस क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *